¡Sorpréndeme!

Joshimath | जोशीमठ में पानी रिसाव बना एक रहस्य, आपदा की ये हैं वजह| Joshimath Water Leak

2023-01-18 283 Dailymotion

जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते कई जिंदगियां दांव पर लगी हुई है. ये भू-धंसाव चौतरफा चिंता बन चुकी है...अब तक वैज्ञानिक खिसकते और पिघलते हिमालय और भूस्खलन पर विभिन्न तकनीकियों से जांच करते रहे हैं...लेकिन जोशीमठ की त्रासदी ने अब सभी शोधों और तकनीकों को जमीन पर परखने की चुनौती पैदा कर दी है।#joshimathsinking #joshimath #amarujalanews #uttrakhand